पूर्णिया, जनवरी 26 -- रूपौली, एक संवाददाता। दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में चली गोली के मामले में नामजद एक आरोपी को टीकापट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी बंटी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें पिछले दिनों टीकापट्टी थाना से कुछ ही दूरी पर धर्मकांटा के समीप कुर्सेला-रुपौली सड़क के किनारे खेत में साढ़े तीन कट्टा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और गोली फायर की घटना हुई थी। इसमें तीन लोग पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे। वही एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह जख्मी हो गया था। घटना को लेकर एक पक्ष के मिथलेश कुमार मंडल ने पांच नामजद सहित दस से बारह अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...