गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम। अप्रैल, 2017 में गांव नरहेड़ा में गाय चोरी करने के दौरान रोकने पर पशु मालिक पर गोली चलाने के मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। यह आरोपी पिछले एक महीने से फरीदाबाद की नीमका जेल में एक महीने से किसी मामले में बंद था। इसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। सात अप्रैल, 2017 की रात को एक टाटा-407 में कुछ आरोपी गाय चोरी करने के लिए गए थे। गाय चोरी करने के दौरान पशु मालिक उठ गया। इसके ऊपर गोली चला दी थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पांचवें आरोपी नूंह के गांव ग्वारका निवासी शाकिर को एक दिन के रिमांड पर लिया था। इस आरोपी ए...