हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजान पीर चौक पर मंगलवार की रात दुकानदार से पानी खरीदने के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बागमूसा निवासी बिशनदेव प्रसाद के पुत्र पवन कुमार उर्फ बाबा से गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। घायल विजय शाह के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के बयान पर तीन नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विशाल कुमार ने बताया कि अपने छोटे भाई सुनील के साथ अंजानपीर चौक दुर्गा पूजा देखने गए थे। प्यास लगने पर मेरा छोटा भाई सुनील कुमार पवन कुमार के दुकान पर पानी खरीदने गया। दुकान पर पहले से पवन कुमार के बड़े पुत्र रंजन कुमार एवं छोटे पुत्र राजीव कुमार उर्फ गोलू अपना मित्रों के स...