लखनऊ, फरवरी 10 -- सुशांत गोल्फ सिटी पार्थ आद्यान्त अपार्टमेंट की 18वीं मंजिल के फ्लैट की खिड़की का शीशा गोली लगने से टूट गया। फायरिंग की आवाज सुन कर युवक घबरा गया। उसे एक गोली पड़ी मिली। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पार्थ आद्यान्त अपार्टमेंट फ्लैट 1802 निवासी दीपक कुमार तिवारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। दीपक के मुताबिक वह घर में अकेले थे और 6 फरवरी को दोपहर के वक्त कमरे में लेटे हुए थे। तभी तेज आवाज सुनाई पड़ी। लगा कि चार्जर फट गया है। जांच करने पर खिड़की का शीशा टूटा मिला और एक बुलेट भी फर्श पर पड़ी थी। दीपक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि गोली कहां से चली, यह स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...