मऊ, नवम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ुवा गोदाम में गुरुवार की देर रात को गोली चलने के अफवाह से पुलिस टीम हलकान रही। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया तो पता चला कि एक गाजीपुर के एक हिस्ट्रीशीटर ने स्वयं गोली चलने की झूठी सूचना पुलिस को दिया था। पुलिस टीम प्रत्येक बिन्दुओं पर जांच में जुटी हुई है। गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हिस्ट्रीशीटर गुरुवार की शाम को सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ुवा गोदाम बाजार आया था, रात में ही उसने 112 नंबर पर फोन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उस पर गोली चलाने की झूठी जानकारी दिया। गोली चलने की सूचना से मिलते ही पूरे दिन पुलिस टीम हलकान रही। पूछताछ और जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि गाजीपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग की गलत सूचना दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ...