बागपत, फरवरी 11 -- क्षेत्र के गांव लुहारा में प्राथमिक विद्यालय न 2 में एलबेंडाजॉल की गोली खिलाने से 10 बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई। शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी कर दी । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर प्राथमिक विद्यालय न 2 लुहारा में सोमवार को अध्यापकों ने बच्चों को एलबेंडाजॉल की गोली खिलाई। बताया कि गोली खिलाने के कुछ देर बाद कशिश, आरोही, निखिल विक्की, आरूषि, कक्षा 3 व बादल अलीना, परी कक्षा दो के बच्चों को उल्टी दस्त व चक्कर आने शुरू गए, जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बच्चों की तबियत खराब होने से स्कूल के शिक्षिकाओं के हाथ हाथ पैर फूल गए। स्कूल की अस्थाई प्रभारी अंजलि ने स्वास्थ्य विभाग को फोन किया। इसके बाद तुरन्त बच्चों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया...