देवरिया, नवम्बर 10 -- मईल, हिन्दुस्तान संवाद। जिरासों गांव में अनमोल मिश्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। 30 अक्टूबर को अनमोल मिश्रा को जिरासो में उनके घर के सामने ही गोली मार दी गई थी। जिसमें अनमोल ने प्रेम प्रसंग में गोली मारने का आरोप लगाया था। इसी मामले में पुलिस ने बीते 6 अक्टूबर को दो अभियुक्तों को मईल पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 266/2025 धारा 109(1), 61(2) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्तगण हरजीत मौर्या पुत्र सुखराम मौर्या साकिन शनिचरा पूर्वी थाना महुली जनपद संतकबीर नगर व सौरभ पाठक पुत्र अखिलेश पाठक साकिन शिवपुर दीयर नम्बरी थाना कोतवाली जनपद बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले में सम्मिलित तीसरे अभियुक्त कृष्णा गुप्ता पुत्र स्व भृगुनाथ गुप्ता साकिन बरहजहां थाना हल्द...