जहानाबाद, जून 15 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थानाक्षेत्र के चुनुकपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी कर गोलीबारी समेत कई मामलों में वांछित तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाई है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धीरज कुमार, लालू कुमार एवं मनीष कुमार को मौके पर गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवकों पर अलग-अलग कई मामले दर्ज थी और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है उन्हें आशंका है कि उन लोगों के द्वारा कई मामलों का खुलासा भी कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...