दरभंगा, जून 14 -- सिंहवाड़ा। भरवाड़ा नगर पंचायत में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने के विरोध में व्यवसाय संघ एवं ग्रामीणों ने शुक्रवार को भरवाड़ा बाजार बंद कर विरोध प्रकट किया। आक्रोशित व्यवसायी एवं ग्रामीण भरवाड़ा बाजार में विरोध मार्च निकालकर नारेबाजी कर रहे थे। महीने में दूसरी बार गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहसत है। बारह जून के देर संध्या भरवाड़ा पुरानी बाजार में सोना चांदी के दुकान के अंदर घुसकर बाइक पर सवार बदमाशों ने प्रतिष्ठान संचालक सुरेश ठाकुर को पिस्तौल से गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।सर्राफा व्यवसायी व स्वर्णकार संघ के संयुक्त आह्वान पर दुकानदारों ने काली पट्टी बांध कर प्रतिष्ठान को सुबह से रात तक बंद रखा। 15 दिन के अंतराल में गोली कांड की लगातार घटना से व्यवसायी वर्ग में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है। मुख्...