सहरसा, दिसम्बर 26 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी गांव में बुधवार की रात हुई गोलीबारी में 50 वर्षीय दिलीप यादव को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।घटना के बाद परिजनों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सोनवर्षा सीएचसी सोनवर्षा राज लाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया।जहां उसका इलाज किया जा रहा है।गोली जख्मी के पैर में लगी है। जख्मी दिलीप ने बताया कि वह एक मकान ढलाई के उपलक्ष्य में मिले निमंत्रण पर भोज खाकर लौट रहा था। इसी दौरान नीतीश यादव व अन्य ने घेर लिया।नीतीश गालीगलौज करते हुए कहने लगा की तुम पुलिस आदि से मिला रहता है।जिसपर उसे जबाब दिया की इन सब बातो से तुमको कोई मतलब नहीं है। इसी दौरान उसने जैकेट के अंदर से हथियार निकाल कर चार राउ...