मुंगेर, जून 1 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर थानाक्षेत्र के विजय नगर की सुदामा देवी के घर पर गोली बारी करने के मामले में बरियारपुर पुलिस ने चार लोगों क्रमशः दिलीप कुमार, शिवम कुमार,राजेश कुमार तथा राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से तीन गोली का खोखा बरामद किया। थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला सुदामा देवी ने शुक्रवार को बरियारपुर थाना में लिखित शिकायत किया कि गांव के पांच युवकों ने उनके घर के पास आया तथा हाथ में पिस्तौल लहराते हुए चार पांच हवाई फायरिंग कर डराने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि चारों अपराधी को फोरलेन के पास वाहन वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया। तीन गोली का खोखा बरामद किया गया है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...