दरभंगा, जून 30 -- तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी-लक्ष्मीपुर गांव के काली मंदिर के पास गत 28 जून की देर रात गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया था। घायल युवक नदियामी-लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामटहल शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र प्रभु नारायण शर्मा है। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। इस मामले में सोमवार को पटना थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। पुलिस को दिये बयान में घायल प्रभु नारायण शर्मा ने कहा कि 28 जून की देर रात गांव के ही साथी मनमोहन चौधरी, नवनीत कामती, राजेश कामती व सनजन कामती से काली मंदिर परिसर में बैठकर बाचचीत कर रहे थे। इसी दौरान मनमोहन चौधरी ने कमर से देसी पिस्तौल निकाली। चारों साथी पिस्तौल देखने के लिए छीनाझपटी करने लगे। पिस्तौल देखते ही मैं वहां से उठकर जाने लगा। इसी क्रम में नवनीत कामती के हाथों से गोल...