फरीदाबाद, जनवरी 6 -- बल्लभगढ़। डीग गांव में चुनावी पुरानी रंजिश को लेकर रविवार देर रात गांव के शराब ठेके के पास दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में क्राइम ब्रांच-65 की टीम ने दोनों ओर से दर्ज मामले में तीन आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इधर, क्राइम ब्रांच की टीम का दावा है अन्य। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। बता दें कि पुलिस ने एक पक्ष की ओर से आरोपी अंकित व मोहित व दूसरे पक्ष की ओर से लक्ष्मण को सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया था। तीनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने एक ओर घायल जगदीश के बेटे जीत सिंह के बयान पर निलंबित सरपंच पप्पू उर्फ जयवीर,योगेंद्र, सचिन,भोली उर्फ कपिल, भारत, कर्मचंद, मोहित, अंकित , मोहित , विनय , सोनु ऊर्फ छोटू , कालु ...