सुपौल, जुलाई 21 -- सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता शहर डग्रिी कॉलेज के पास शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बदमाशों की गोली से जख्मी मनीष के पिता सुकुमारपुर निवासी नारायण साह ने अज्ञात के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। उधर, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मनीष के मोबाइल को जब्त किया है। इसके जरिए पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को फोन कर मनीष के जानने वालों ने ही बुलाया था। पहले पैसे के लेन-देन के लिए विवाद झगड़ा हुआ और मारपीट भी हुई। मामला बिगड़ता देख बुलाने वाले दोस्तों ने उसपर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो हमलवार नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। इसी सिलसिले में मनीष के खाता में पैसा किसी भे भेजा था। उसी पैसे को...