मुंगेर, अगस्त 10 -- मुंगेर, , निज संवाददाता। नयारामनगर थाना की पुलिस ने शनिवार को गोलीबारी मामले के अभियुक्त नौवागढ़ी बजरंगवली नगर निवासी पवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा व 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके विरुद्ध गोलीबारी का मामला दर्ज था। जिसे पुलिस ढूंढ़ रही थी। नयारामनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि गोलीबारी मामले के अभियुक्त पवन मंडल तैलिया तालाब जानकी नगर के पास है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहा पहुंची और पवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा एवं 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी नंदू पासवान पर कुछ दिन पहले नौवागढ़ी बजरंगबली नगर में गोलीबारी हूई थी, जिसमें पवन मंडल नामजद था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...