बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- गोलीबारी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बरुई गांव में पुलिस ने छापेमारी कर गोलीबारी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बरुई निवासी बुल्लक यादव के 21 वर्षीय पुत्र रविश कुमार के रूप में हुई है। घटना बीते 25 अप्रैल की रात की बतायी गयी है। मारपीट और गोलीबारी की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था। सदर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रवीश यादव पर मारपीट का भी आरोप है। घटना के बाद वह गांव छोड़कर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...