सासाराम, अगस्त 5 -- बिक्रमगंज। काराकाट थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि मंगरा गांव में पैसे के पुराने विवाद को लेकर रोहित कुमार को उसके ही दो साथियों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में थाना क्षेत्र के चिकसिल-दुआरी रोड से रितेश कुमार उर्फ बघवा को पूर्व में गिरफ्तार किया था। जबकि दूसरे फरार आरोपी मनोज सिंह के पुत्र वेदा कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...