बेगुसराय, फरवरी 22 -- साहेबपुरकमाल। बीते दिनों थाना क्षेत्र के डीहा गांव में शराब के अवैध धंधे व पुरानी रंजिश को लेकर हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी की घटना के आरोपित को पुलिस ने फिल्मी तरीके से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान डीहा गांव निवासी रामजी यादव के पुत्र लालू यादव के रूप में की गई है। वह कांड के बाद से फरार चल रहा था। लालू के गांव में होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...