दरभंगा, जुलाई 21 -- बेनीपुर। त्रिमुहानी गांव के गोलीकांड में बहेड़ा पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी एसएचओ हरिद्वार शर्मा ने रविवार को दी है। घटना गत 18 जुलाई की रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। स्थानीय विजय यादव, सुरेश यादव के पुत्र पप्पू यादव, स्व. रामबहादुर यादव के पुत्र रंजीत यादव एवं तीन-चार अज्ञात लोगों ने जान मारने की नीयत से पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस जांच के दौरान एक खोखा बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...