दरभंगा, जून 30 -- सिंहवाड़ा। नगर पंचायत भरवाड़ा में सोने-चांदी की दुकान में घुसकर स्वर्णकार को गोली मारने की घटना के 17 दिनों बाद भी कांड का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने रविवार को भरवाड़ा में प्रदर्शन किया। वे लोग अविलंब बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुरानी बाजार राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में स्वर्णकार संघ की बैठक हुई। गत 12 जून की रात स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर के साथ हुई गोलीबारी और लूटपाट की घटना का उद्भेदन नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। स्वर्णकार संघ के संरक्षक शंभु ठाकुर के कहा कि पीड़ित व्यवसायी के साथ हुई घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी है। इससे स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश है। पीड़ित परिवार डर के साये में जी रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने कहा कि बिहार में आए दिन स्वर्णकारों ...