बेगुसराय, अगस्त 24 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र के जमालदीपुर गांव निवासी उप मुखिया पति बबलू कुमार महतो को गोली मारकर घायल करने के मामले में रविवार को जांच करने भागलपुर से एफएसएल की टीम थाना पहुंची। टीम के सदस्यों ने एएसआई कविता कुमारी के साथ घटनास्थल पहुंच जांच के लिये सैंपल लिया। टीम के अधिकारी ने बताया कि सैंपल की गहन जांच-पड़ताल किये जाने के बाद कुछ सुराग मिलने की संभावना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...