गढ़वा, सितम्बर 6 -- मझिआंव। थानांतर्गत मुखदेव हाईस्कूल चौक के समीप हुई गोलीकांड के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि पिछले 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के करमडीह स्थित मुखदेव हाई स्कूल चौक के पास चंदना गांव निवासी 45 वर्षीय साकिब खां पर गोलीचालन की घटना हुई थी। उसमें वह घायल हो गया था। मामले में पहले ही बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी 22 वर्षीय शेख लड्डू खां को दो पिस्टल और चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...