आरा, दिसम्बर 29 -- जगदीशपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुंशी टोला पेट्रोल पंप के समीप अनाज गोदाम को चोरों ने रात के अंधेरे में निशाना बनाया। गोदाम का ताला तोड़कर करीब साढ़े नौ लाख रुपये मूल्य का अनाज चुरा लिया। गोला की मालकिन माया केसरी ने पुलिस में केस किया है कि चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से गोदाम में रखे भारी-भरकम स्टॉक पर हाथ साफ किया। चोरी गए सामान में 100 क्विंटल मसूर की दाल शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपये है। इसके अलावा 20 क्विंटल धान भी चोरी कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...