लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- ग्राम पंचायत गोला देहात के मजरा बहेरा से दर्जनों कांवड़िए कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हुए। ये श्रद्धालु फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर गोला आएंगे। कांवड़ यात्रा पर रवाना हो रहे श्रद्धालुओं को जिला पंचायत सदस्य वारिश अली अंसारी ने फूलमालाओं से स्वागत कर विदाई दी। यात्रा पर जाने वाले कांवड़ियों में प्रमुख रूप से अंकित कुमार, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, छत्रपाल, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, रवि, नागेश कुमार, अरुण कुमार, सुधीर कुमार समेत कई अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। विदाई के मौके पर आज़ाद अली, जुबेर अंसारी, महताब आलम, आसिफ अली अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...