रामगढ़, नवम्बर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कमता रेलवे स्टेशन निवासी जितेंद्र भगत की 25 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी बिते बुधवार से लापता है। परिजन पहले अपने स्तर से युवती को तलाश करते रहे। रिश्तेदारों व आस पास के स्थानों पर खोजबीन करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उनके पिता ने गोला थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि बिते दिनों वह दोपहर तीन बजे के करीब घर से निकली और अब तक लौटकर नहीं आई है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि युवती का सुराग लगाने के लिए आस पास के थानों को भी सूचना भेजी गई है। थाना प्रभारी ने लोगों से युवती के बारे जानकारी मिलने पर थाना में सूचना देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...