लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- कुकरा, संवाददाता। गोला गोकर्णनाथ से भीरा के लिए निजी बस सेवा की शुरुआत हो गई है। यह बस प्रतिदिन सुबह 7:53 बजे विकास चौराहा गोला से चलकर कुकरा मार्ग होते हुए भीरा तक पहुंचेगी। बस सेवा शुरू होने से क्षेत्रवासियों में उत्साह और राहत का माहौल है। बस के मालिक नसीब सिंह ने बताया कि यह बस विशेष रूप से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है। पहले लोगों को यात्रा के लिए ट्रेन मार्ग पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब बस सेवा शुरू होने से आवागमन और आसान हो जाएगा। स्थानीय जनता ने नई बस सेवा के संचालन पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे रोजाना यात्रा करने वाले छात्रों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी। बस शुरू होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...