लखीमपुरखीरी, अप्रैल 16 -- यूको बैंक के बाहर खड़ी एक किसान की बाइक चोरी हो गई। तहरीर पुलिस को दी गई है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नौगवां निवासी संजय कुमार का कहना है कि बुधवार को वह लगभग 2:30 बजे गोला में खुटार रोड स्थित यूको बैंक आए थे। बाइक शाखा के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए जब वह 3 बजे शाखा से बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला है। तहरीर पुलिस को दी गई है। गोला में अन्य अपराधों के साथ बाइक चोरी की घटनाएं भी रुकने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक बाइक चोरी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...