लखीमपुरखीरी, मई 3 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 54 फरियादियों ने अपनी समस्या बताई जिनमें 13 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया जा सका। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 54 फरियादियों ने अपनी फरियाद की जिनमें से 13 लोगों को मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 41 प्रकरणों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। प्राप्त शिकायतों में राजस्व एवं आपदा विभाग में की 33, संयुक्त जांच के लिए 7, पुलिस विभाग की 3, खाद्य एवं रसद विभाग की 5, ग्राम्य विकास विभाग और विद्युत विभाग की दो-दो, समाज कल्याण विभाग और जल निगम की एक-एक शिकायत प्राप्त हुई। इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखवीर सिंह सहित तहसील स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...