लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- श्री श्याम भक्तों की आस्था का केंद्र बनने जा रहा है पब्लिक इंटर कॉलेज का विशाल मैदान, जहाँ पंचम विशाल श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 29 अक्टूबर की सायं 7 बजे से प्रारंभ होगा। कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर की श्री श्याम दीवाने सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संकीर्तन महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकार म्यूजिक कश्यप ब्रदर्स कानपुर और भजन गायिका साक्षी अग्रवाल, जयपुर (राजस्थान) अपनी भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगी। कार्यक्रम में वृंदावन के अमन मिश्री, अयोध्या धाम की बंकू सिस्टर्स भी हिस्सा लेंगी। मंच का संचालन विकास सक्सेना करेंगे। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के जिलों से भ...