रामगढ़, मई 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। रविवार की रात हाथियों के झुंड ने रकुवा पंचायत के बुटगोड़वा गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए बालेश्वर मांझी के घर के छप्पर को ध्वस्त कर दिया। जिससे घर में रखे राशन, आलू, कपड़े व अन्य जरूरी सामान बर्बाद हो गया। हाथियों के हमले से परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। सबों ने घर के एक कोने दुबक कर अपनी जान बचाई। हाथियों ने खेतों में लगी सब्जियों को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात को अनगिनत हाथियों का झुंड गांव में घुस गए और एक घर को निशाना बनाते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। इस दौरान हाथियों ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इधर हाथियों के लगातार विचरण से ग्राम...