रामगढ़, जून 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक के पास मुरी मुख्य मार्ग पर बुधवार को दिन के साढ़े 10 बजे के करीब गोमती नदी के पास सब्जि लदा ऑटो लुढ़क कर सड़क के बीच उभर आए एक बड़े गड्ढे में पलट गया। हालांकि इस हादसे में जान माल की क्षति नहीं हुई। बताया जाता है सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोग पिछले 7-8 महीने से आन्दोलन कर रहे हैं। गोला से डभातु व सिल्ली मोड़ तक पूरा सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो गया है। गोमती नदी पुल तो जानलेवा हो गया है। लगातार आन्दोलन के बाद भी प्रशासन यहां की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के संबंध में आस पास के लोगों ने बताया कि कई लोग उेली मार्केट से सब्जि खरीदकर ऑटो से पुरबडीह मुरी की ओर जा रहे थे। गोमती नदी पुल के पास एक पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में ऑटो असंतुलित...