रामगढ़, जून 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में पिछले मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। लगातार बारिश से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल सा हो गया है। लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया है। विशेष कर ग्रामीण सड़कों में जल जमाव से दो पहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गड्ढों में पानी जमा होने से लोग परेशान हैं। बुधवार को भी दिन भर बारिश होती रही। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजार में लोगों का आवागमन कम दिखाई दिया। कई दुकानदारों ने कहा कि बारिश का असर बाजार पर पड़ा है। किसानों ने बताया कि इस बारिश से फसल अच्छी होने की उम्मीद है। खेतों में बिचड़ा लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...