रामगढ़, जून 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के उउवि चोकाद में सोमवार को संकुल स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में चोकाद संकुल के सभी विद्यालय के नोडल शिक्षकों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक सीआरपी तपन पोद्दार व शारीरिक शिक्षक रमेश प्रसाद यादव ने योग की प्रमुख क्रियाओं योग प्रोटोकॉल, सूर्य नमस्कार, सर्वासन, नौकासन, क्रीड़ासन, जेस्टिक आसान, भुजंगासन, मरजी आसान, बज्रासन का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में योग का आयोजन के साथ संपन्न होगा। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजदीप रविदास ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सभी लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। मौके पर सुशांत चक्रवर्ती, कोलेश्वर राम, राजेंद्र प्रसाद मेहता, अमित कुमार, बसंत करमाली, उम...