रामगढ़, नवम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला चितरंजन सेवा सदन के पास सोमवार को मोचा मोमेंट कैफ़े, आरोग्य अमृततुल्य का शुभारंभ उप मुखिया जितेन्द्र साहु ने फिता काटकर किया। दुकान के संचालक रितीक सोनी व विशाल कुमार ने बताया कि कैफ़े में ग्राहकों को लगभग 15 प्रकार के चाय परोसे जाएंगे। जिसमें मशाला चाय, कुल्हड़ चाय, लेमन टी, ग्रीन टी, ब्लेक टी, शुगर फ्री गुड़ टी, कोफी चाकलेट टी, तुलसी टी प्रमुख है। एक कप चाय की कीमत 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक होगी। वहीं गर्मी के मौसम में शीतल पेय भी उपलब्ध होगी। मौके पर भरत सोनी, नविन कुमार, आदित्य कुमार सिन्हा, सहज चन्द्र पोद्दार, उर्मिला देवी, प्रिती देवी, काजल कुमारी, इंद्रा देवी, पार्वती देवी, परी कुमारी, रंजित कुमार, मनिंदर कुशवाहा, रोहित रजवार, अभिषेक, आदर्श, अजय सोनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...