रामगढ़, दिसम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। शहर के गोला-1 आंगनवाड़ी केंद्र में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर मुखिया बुलटी देवी व उपमुखिया जितेन्द्र साहु ने बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान छोटे-छोटे मासूम बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से स्वेटर वितरित किए गए। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए सरकार की ओर से उपलब्ध कंबल का वितरण किया गया। बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। मुखिया ने सेविका सहायिका को बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष रुप से ध्यान देने को कहा। उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सेविका के कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर सेविका कुन्ती देवी, सहायिका रीमा देवी, विशु रजवार, भानू रजवार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...