रामगढ़, जून 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना के समीप शिव मंदिर में शनिवार को पुलिस के सहयोग व परिजनों की रजामंदी से प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई। कोराम्बे पंचायत के घाघरा गांव निवासी संगीता कुमारी ने थाना में आवेदन देकर भदानीनगर थाने की आरमदाग गांव निवासी प्रेम बेदिया पर शादी का झांसा देकर पांच वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगा था। शादी की बात करने पर युवक टाल मटोल करने लगा। युवक यह बोलते हुए की हमलोग तमिलनाडू जाकर शादी करेंगे। इसके बाद युवती अपने घर से भागकर प्रेमी के साथ तमिलनाडू चली गई। वहां शादी का दबाव बनाने पर घर से निकाल दिया। इस बीच वह मेरे साथ लगातार संबंध बनाता रहा। इधर आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई। जिसके बाद युवक युवती पक्ष के लोग थाना पहुंचे, यहां मान मनौवल के बाद दोनों पक्ष की रजामंदी ...