रामगढ़, जुलाई 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना के पास डाक बंगला परिसर स्थित सड़क किनारे की एक झोपड़ीनुमा होटल से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान चाड़ी पंचायत के बांसगढ़ा जोभीया निवासी भोला बेदिया पिता मंशू बेदिया 30 वर्ष के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। चर्चा है कि शराब का अत्यधिक सेवन करने के कारण युवक की असमय मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर थाना पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को इसे अस्वभाविक मौत मानते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को अपने साथ घर ले गए। मृतक के बड़े भाई शंकर बेदिया ने बताया कि मृतक गोला में रहकर मजदूरी का काम करता था। रात में जहां जगह मिल जाता था, वहीं सो जाता था। कभी कभार वह घर...