लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मेला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के नौवें दिन दर्शकों ने हनुमान द्वारा माता सीता की खोज का रोमांचक मंचन देखा। मंचन में हनुमान लंका पहुंचे और विभीषण से माता सीता का पता पूछा। फल खाने का बहाना बनाकर हनुमान जी ने अशोक वाटिका को उजाड़ दिया। रावण ने अपने पुत्र समेत कई राक्षसों को पकड़ने भेजा, जिन्हें हनुमान जी ने मार गिराया। इसके बाद मेघनाद ने हनुमान जी को ब्रह्मफास में बांधकर रावण के सामने पेश किया। राक्षसों ने हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने की योजना बनाई, लेकिन हनुमान जी ने सोने की लंका को जला दिया। इस अवसर पर रावण-अंगद संवाद और श्रीरामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना का भव्य मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, अवधेश मिश्रा, महामंत्री पंकज गुप्ता, रामगुलाम पांडे, कृष्णा बाजपेई, पंकज म...