गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के गोला-उरुवा रामजानकी मार्ग पर एक कार ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसमें सवार आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी उरुवा ले जाया गया, जिन्हें गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटाई टीकर गांव के धर्मेंद्र यादव अपने छह माह के पुत्र देवांश यादव का मुंडन कराने के लिए गोला थाना क्षेत्र के बारानगर गांव में सरयू नदी के तट पर स्थित मां कालिका स्थान पर सपरिवार आए थे। घर लौटते समय पक्का बाजार के पास सामने से आ रही एक एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार में सवार सुनीता यादव (40), कंचन यादव (28), कृष्णा यादव (32), शिवांश यादव (9), शौर्य यादव (13), रियांश यादव (8), दिव्येश यादव...