रामगढ़, दिसम्बर 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला व बरलांगा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक मासूम सहित चार लोग घायल हो गए। पहली घटना गोला थाने की कुम्हरदगा व सरलाकला गांव के बीच हुई। जिसमें मुरुडीह गांव निवासी तरुण महतो 26 वर्ष पिता मोहरलाल महतो व उसकी पत्नी पिंकी कुमारी 22 वर्ष व उसकी तीन वर्षीय पुत्री सान्वी कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों बाइक पर सवार होकर गोला से घर जा रहे थे। इस दौरान उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं बरलंगा थाना क्षेत्र के नेमरा निवासी नारायण टुडू 20 वर्ष पिता चिनीवास टुडू बाइक से अपने घर जा रहा था। इस दौरान हेठबरगा गांव निवासी सड़क पार कर रहे परिचित कुम्हार 70 वर्ष को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक व वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो ग...