रामगढ़, सितम्बर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा गांव में बीती रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि हेसापोड़ा निवासी अवानी पंडा, दिवंगत डॉ हेमंत गोस्वामी व सुजीत पंडा घर में ताला बंद कर किसी काम से बाहर गए थे। लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदार देखा तो सामान चारों तरफ बिखरा हुआ है और अलमीरा में रखे नगद सहित किमती सामान गायब है। भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात, नकदी व घरेलु उपयोग के सामान की चोरी कर ली। सूचना पर स्थानीय थाना घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...