रामगढ़, सितम्बर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन मां दुर्गा पूजा शांति समिति की ओर से अलग अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। सोमवार की रात गोला ब्लोक रोड स्थित द्वारिका पैलेस में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बाहर से आए कलाकारों व छोटी छोटी बच्चियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों के अलावे स्थानीय युवतियों ने भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में महिलाएं व युवतियां पारंपरिक डांडिया परिधान पहनकर आई थी। इस दौरान कलाकारों ने भक्ति गीतों पर आधारित हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली आदि गानों पर डांडिया और गरबा खेला गया। प्रतिभागियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया। डांडिया नृत्...