लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के मेला मैदान और तीर्थ मोहल्ले में खाद्य पदार्थों की जांच अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विश्राम रावत के नेतृत्व में विभागीय दल ने कई दुकानों का निरीक्षण किया और जूस एवं प्रसाद के नमूने एकत्र किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मच गई। टीम ने दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने और मानक गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ ही बेचने की हिदायत दी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की जांचें आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...