रामगढ़, नवम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के साड़म गांव में रविवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया प्रत्याशी सुमित्रा कुमारी ने युवा उदीयमान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। गांव देहात से निकल कर कई होनहार खिलाड़ी आज बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने आयोजकों की मेहनत, लगन व समर्प की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। यहां पहुंची मुख्य अतिथि को आयोजन समिति की ओर से बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। उदघाटन मैच बीर होन्हें बनाम कोठार, बरि...