रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने बिजली के मेन लाइन केबल तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 120 किलोग्राम चोरी का केबल तार, एक ओमनी वैन और एक एक्सब्लेड मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया शुक्रवार की रात करीब 12:20 बजे सूचना मिली थी कि गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव में कुछ लोग बिजली पोल से केबल काटकर उसे ओमनी वाहन में लोड कर रामगढ़ की ओर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मार्गों पर छा...