रामगढ़, मई 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश किसान मित्रों की बैठक उप प्रमुख विजय कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसान मित्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए खरीफ फसल धान, मक्का, अरहर, उड़द, मुंग व मुंगफली बीज की मांग जिला कृषि पदाधिकारी से की गई। मौके पर अमित कुमार, अजय कुमार, शंकर कुमार, वीणा कुमारी, गीतांजलि कुमारी, कृषि मित्र ललन कुमार, संदीप कुमार, तीर्थ नाथ महतो, जीतेन्द्र कश्यप, संतोष रविदास, शंकर रविदास, तारक मेहता, प्रदीप बेदिया सहित दर्जनों कृषि मित्र उपस्थित थे। सभी किसान मित्रों ने अतिशीघ्र उच्च अधिकारी से बीज उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...