रामगढ़, अप्रैल 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से बुधवार को जरूरतमंद कन्याओं के बीच लहंगा का वितरण किया गया। लहंगा का वितरण में सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा ने गोला, भुभुई व बुटगोडवां गांव जाकर कन्याओं को लहंगा भेंट किया। इसके लिए कन्याओं के परिजनों ने सांसद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सांसद की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है। इस मौके पर महामंत्री जितेन्द्र साहू, हरिश बर्मन, ललन कुशवाहा, सुरज बर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, चमन पोद्दार, प्रकाश कपुर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...