रामगढ़, जून 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने शुक्रवार को आर्म्स एक्ट मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बरियातु गांव निवासी तबरेज़ अंसारी पिता सिद्दीक़ी अंसारी के खिलाफ पतरातू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 244/2020 दर्ज है। आरोपी लंबे समय से न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। बीती रात वारंटी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...