रामगढ़, मई 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार शाम को आजसू कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च गोला डाक-बंगला से निकाला गया और डीवीसी चौक पहुंच कर संपन्न हुआ। कैंडल मार्च में शामिल सभी कार्यकर्ता अपने हाथ स्लोगन लिखे तख्तियां थामे हुए थे। इन सभी तख्तियों को डीवीसी चौक में दहन कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे। इसमें दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...