रुडकी, नवम्बर 21 -- कन्हैया लाल पॉलीटेक्निक की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को गोला फेंक, वॉलीबॉल, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न ब्रांचों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। गोल फेंक के बालक वर्ग में दीपांशु पंवार पहले, वंश पंवार दूसरे और मोहम्मद अली तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में आध्या प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, रिद्धि तृतीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच विजयी रही। रनर अप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच रही। ऊंची कूद बालक वर्ग में सावन रावत प्रथम ,मोहमद अली द्वितीय एवं आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में दानिश अली प्रथम ,दीपांशु द्वितीय एवं सावन रावत तृतीय स्थान पर रहे। साथ ...